लेखनशाला संस्था द्वारा ‘राष्ट्रीय साहित्य प्रतियोगिता’ का भव्य आयोजन, पंजीकरण प्रारंभ
रायबरेली। हिंदी साहित्य को एक नई दिशा देने और युवाओं को सृजनात्मक अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से लेखनशाला संस्था द्वारा प्रथम ‘राष्ट्रीय साहित्य प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 15 अगस्त 2025 को हिंदी भाषा में आयोजित की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी देशभक्ति आधारित रचनाएँ भेज सकते हैं। रचना की विधाएँ होंगी –
कविता, कहानी, ग़ज़ल, निबंध, शायरी और सुविचार,
जिनकी शब्द सीमा 50 से 250 शब्द के बीच होनी चाहिए।
संस्था के संस्थापक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि —
> “लेखनशाला का उद्देश्य सिर्फ प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि हर रचनाकार को सम्मान देना और हर ख़ामोशी को आवाज़ देना है। हमारी थीम है –
‘लेखनशाला: जहाँ ख़ामोशी भी बोल उठे।’”
उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता में हर प्रतिभागी को डिजिटल सम्मान-पत्र प्रदान किया जाएगा।
वहीं प्रथम, द्वितीय, तृतीय, शीर्ष 10 और शीर्ष 20 प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
🏆 निर्णायक मंडल:
प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन देश के ख्यातिप्राप्त साहित्यकारों द्वारा किया जाएगा:
डॉ. रश्मि श्रीवास्तव (वरिष्ठ साहित्यकार, लखनऊ)
डॉ. संतलाल (हिंदी भाषा सलाहकार, रायबरेली)
राजपाल सिंह (लेखक, यूनिवर्सल सामान्य हिंदी)
📌 रचनाएँ भेजने की अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2025
📢 परिणाम घोषित होने की तिथि: 15 अगस्त 2025
प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया संपूर्णतः ऑनलाइन होगी और प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की तकनीकी या मार्गदर्शन संबंधी सहायता के लिए लेखनशाला की टीम हर समय उपलब्ध रहेगी।











