कांग्रेस सरेनी विधानसभा के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सरेनी सुधा द्विवेदी ने सम्मान कार्यक्रम का किया आयोजन

 

लालगंज/रायबरेली – सरेनी विधानसभा के संगठन सृजन के तहत नव निर्वाचित ब्लॉक् अध्यक्षगण, मंडल अध्यक्ष गण एवं न्याय पंचायत अध्यक्ष गण एवं सचिवों का सम्मान सरेनी से कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी ने किया। लालगंज में एक स्थानीय होटल में सुधा द्विवेदी ने नव नियुक्त जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ त्रिवेदी, महेश शर्मा, विनय द्विवेदी समेत तीनों ब्लॉक अध्यक्ष सरेनी नीरज शुक्ला, लालगंज ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह, डलमऊ ब्लॉक अध्यक्ष हरिभान चौधरी को अंगवस्त्र,माला फूल व अपने सांसद राहुल गांधी का प्रतीक चिन्ह देके सम्मानित किया व नव निर्मित संगठन विस्तार कर लक्ष्य 2027 को सफल बनाने के लिए संगठन में बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे अपने उद्बोधन में सुधा द्विवेदी ने कहा मुझे संगठन को सम्मानित करते हुए मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं, रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के सपने को साकार करने के लिए जिले स्तर व ब्लॉक स्तर व तहसील स्तर पर हर संघर्ष के लिए तैयार है और विधानसभा में संगठन की मजबूती के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।कार्यक्रम मे संगठन मंत्री व उपाध्यक्ष विजय शंकर अग्निहोत्री जी,उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी जी उपाध्यक्ष महेश शर्मा जी कोषाध्यक्ष दीपेंद्र गुप्ता जी,महासचिव विनय द्विवेदी जी,लाल आशकिरण सिंह,सचिव गिरीश बहादुर सिंह,कामता गौड़, राघवेन्द्र सिंह पंकज,आकर्षक द्विवेदी, अजय प्रताप सिंह, वक्ता विनोद सिंह,संजय श्रीवास्तव एवं मंडल अध्यक्ष बजरंग सिंह राजकुमार, अशोक त्रिवेदी, राजेश कुशवाहा, दिनेश मिश्रा, नईमुद्दीन, सुनीता जयसवाल जी रामवती आमीन हाशमी की राघवेंद्र सिंह आदि लोगों को पूर्व प्रत्याशी ने अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ब्लॉक अध्यक्ष सरेनी नीरज शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब की प्रत्याशी सुधा द्विवेदी जी के लिए 2027 में हम सब कंधे से कंधा मिलाकर विधायक बनाने के लिए संघर्षरत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *