“पुस्तकालय बना स्वास्थ्य का मंच, बच्चों ने जाना बीमारी से कैसे करें बचाव”

रायबरेली, 16 जुलाई 2025 — संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राजकीय जिला पुस्तकालय रायबरेली के वाचनालय कक्ष संख्या 01 में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम Radio RBL India 90.4 FM और स्मार्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

 

कार्यशाला में विशेषज्ञों ने पाठकों को विभिन्न प्रकार के संचारी रोगों, उनके कारणों और उनसे बचाव के उपायों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान अभिमन्यु सिंह और ऋतिक (RBL India 90.4 FM) तथा आकांक्षा सिंह (जिला चिकित्सालय रायबरेली) की विशेष सहभागिता रही।

 

आकांक्षा सिंह ने बच्चों से संवाद करते हुए मलेरिया, डेंगू, टायफाइड आदि रोगों से बचाव के प्रभावी उपाय साझा किए। छात्रों के सवालों के उत्तर भी दिए गए, जिससे कार्यशाला और भी संवादात्मक बनी।

 

कार्यक्रम के अंत में पुस्तकालयाध्यक्ष उत्कर्ष सिंह ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुस्तकालय समन्वयक विवेक त्रिपाठी, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रतीक त्रिपाठी, पुस्तकालय सहायक कृष्ण कुमार, एसएमटीएस से प्रतिमा पांडेय सहित कई पाठकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *