Ganga Mahotsav: This time Ganga Mahotsav will be held at Assi Ghat, Kailash Kher and Shivmani will spread the magic of music.

Ganga Mahotsav: इस बार अस्सी घाट पर होगा गंगा महोत्सव, कैलाश खेर और शिवमणि बिखेरेंगे सूरों का जलवा

Ganga Mahotsav 2024 : इस बार अस्सी घाट गंगा महोत्सव होगा। इस दौरान सिंगर कैलाश खेर और शिवमणि की प्रस्तुति होगी। वहीं देव दीपावली पर काशी के 84 घाट 12 लाख दीयों से रोशन होंगे।

देव दीपावली के मद्देनजर राजघाट पर होने वाला गंगा महोत्सव इस बार अस्सी घाट पर होगा। पर्यटन विभाग की ओर से इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। गंगा महोत्सव में इस बार सिंगर कैलाश खेर और ड्रमर शिवमणि की खास प्रस्तुति होगी।

Ganga Mahotsav: This time Ganga Mahotsav will be held at Assi Ghat, Kailash Kher and Shivmani will spread the magic of music.

उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत ने बताया कि गंगा महोत्सव का मुख्य आयोजन अस्सी घाट पर होगा। इसमें शामिल होने वाले कलाकारों की सूची जल्द फाइनल कर ली जाएगी। इस बार देव दीपावली पर 12 लाख दीये जलाए जाएंगे। शहर के प्रमुख चौराहों के अलावा सार्वजनिक भवनों को झालर से सजाने की तैयारी की गई है। देव दीपावली के एक दिन पहले दीये और बाती बांट दिए जाएंगे।

गंगा पार रेती पर होगी ग्रीन आतिशबाजी
देव दीपावली पर गंगा के उस पार करीब 12 मिनट तक ग्रीन आतिशबाजी होगी। इसके लिए मुंबई से कलाकार बुलाए जाएंगे। पर्यटन विभाग की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बार आयोजन को भव्य बनाने के लिए एक माह पहले ही तैयारी शुरू कर दी गई है। गंगा द्वार पर लाइट एंड साउंड शो भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *