As soon as Navratri started, idols of Maa Durga and other Gods and Goddesses started reaching the pandals.

नवरात्रि शुरू होते ही पंडालो में पहुँचने लगी माँ दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा

बाराबंकी : पूरे देश मे नवरात्रि की धूम मची हुई हैं शारदीय नवरात्रि के तहत कस्बों व ग्रामो में सजने वाले पूजा पंडालो के लिए मूर्तियों के जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
उल्लेखनीय है कि शारदीय नवरात्रि के तहत पूरे क्षेत्र में सैकड़ो स्थानो पर दुर्गा पूजा पंडाल सजाकर पूरे नवरात्रिन
भर पूंजा आरती के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहती हैं।
हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पूजा पंडालों में विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ विराजमान होंगी दुर्गा माता की प्रतिमा
बाराबंकी के हैदरगढ़ नगर के पूरे मितई व लिल्हौरा वार्ड में पिछले 3 महीना से बन रही मूर्तियों का मंगलवार से ही पूजा स्थलों के लिए जाना शुरू हो चुका था। शारदीय नवरात्र के तहत हैदरगढ़ कस्बे के अलावा भिलवल, त्रिवेदीगंज, शिवनाम, बबुआपुर,पोखरा चौबीसी हरिपालपुर सतरही सालपुर बारा, अमिलहरा सहित कोतवाली क्षेत्र के 65 स्थानो के अलावा विभिन्न कस्बा और गांव के लिए आज भी मूर्तियां जाने का सिलसिला जारी रहा। गुरुवार की शाम करीब 6 बजे के बाद से ही सभी स्थानों पर विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ पूजा पंडाल में माता की प्रतिमा विराजमान की जा रही हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *