Formation of state and district executive of All India Hindu Mahasabha, Uttar Pradesh

 अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश की प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी का गठन

लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी का गठन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह महासभा हिन्दू समाज की सशक्तिकरण, संस्कृति और धार्मिक मूल्यों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्री चक्रपाणि जी महाराज के आदेश अनुसार इस नवगठित कार्यकारिणी में सभी वर्गों और क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है, ताकि समाज की व्यापक चिंताओं और आवश्यकताओं का समुचित प्रतिनिधित्व किया जा सके। कार्यकारिणी का गठन प्रदेश के समस्त जिलों में हिन्दू महासभा की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकारिणी के प्रमुख उद्देश्य हैं कि हिन्दू समाज की एकता और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करना, हिन्दू संस्कृति, धर्म, और परंपराओं की रक्षा और प्रचार-प्रसार, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों में आने वाली चुनौतियों का समाधान करना, हिन्दू युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करना, प्रदेश के विभिन्न जिलों में हिन्दू महासभा की गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करना।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश प्रभारी श्रीकांत पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य अपने कर्तव्यों और दायित्वों को पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने के लिए तत्पर हैं। इस कार्यकारिणी के माध्यम से हिन्दू महासभा प्रदेश में हिन्दू समाज की समस्याओं को उठाने और उनके समाधान की दिशा में सार्थक प्रयास करेगी।

यह नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समाज के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करेगी और हिन्दू महासभा के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *