संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला युवक का शव ! मचा कोहराम
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे ढीलू मजरे पुरासी की घटना
शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के पूरे ढीलू मजरे पुरासी में 40 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ में लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के मुताबिक मृतक रामशरन रावत 4 वर्ष पूर्व पत्नी कान्ति देवी, बेटे शुभम, हिमांशु, बेटी शिवानी के साथ हैदराबाद प्राइवेट नौकरी के सिलसिले में गया था, जहां से 2 वर्ष पहले रामशरन तो वापस गांव लौट आया था पर उसके साथ पत्नी और बच्चे वापस नही आए थे |
परिजनों के पूछने पर रामशरन ने पत्नी से अनबन होने की बात बताई थी। पिछले 2 वर्ष से मृतक अपनी मां और परिवार के साथ रहता था। मृतक की मां रेखा ने बताया कि बुधवार की शाम बेटे रामशरन ने उनका मोबाइल लिया और पत्नी से बात करते हुए बाग की ओर चला गया।
जहां से वापस आने के बाद घर में मोबाइल रख दिया और पता नहीं कब घर से साड़ी लेकर फिर से वापस बाग में चला गया। काफी देर तक बेटे के वापस न आने पर उसने मोहल्ले में पता किया किंतु कहीं नहीं पता नही चला तो इधर-उधर खोजबीन शुरू कर दी।
देर रात जब मां ने गांव से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित बाग में जाकर देखा तो आम के पेड़ में साड़ी के फंदे से बेटे रामशरन का शव लटका था।
साड़ी के फंदे से बेटे का शव लटकता देख मां चीख पड़ी जिसकी चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की मां रेखा की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है मृतक की मां रेखा की तहरीर पर पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी