मिनी सचिवालय गूढ़ा में तीन दिवसीय आधार कार्ड कैम्प का आयोजन
कराएं आधार कार्ड सम्बंधित सभी समस्याओं का समाधान
शिवगढ़,रायबरेली : डाक विभाग द्वारा मिनी सचिवालय गूढ़ा में आयोजित तीन दिवसीय आधार कार्ड कैम्प में पहले दिन 30 से अधिक नए आधार कार्ड बनाए गए वहीं 30 से अधिक लोगों के आधार कार्ड अपडेट किए गए। आधार कार्ड कैम्प का आयोजन डाकघर बछरावां में तैनात एसडीआई रोहित कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।
आधार कार्ड कैंप की जानकारी होते ही भारी संख्या में लोग मिनी सचिवालय पहुंच गए।
जहाँ लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आधार कार्ड संशोधन तथा 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के नये आधार कार्ड बनाने के लिए 31 लोगों को फॉर्म वितरित करके उनके आधार कार्ड अपडेट किए गए तथा कुछ लोगों के नए आधार कार्ड बनाए गए।
वहीं मोबाइल से चलने वाली मिनी डिवाइस से 0 से 5 वर्ष के बच्चों के 30 से अधिक नए आधार कार्ड बनाए गए तथा दर्जनों लोगों के आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक किए गए।
एसडीआई रोहित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मिनी सचिवालय गूढ़ा में आयोजित आधार कार्ड कैंप में डाकघर बछरावां व डाकघर शिवगढ़ से कुल आठ लोगों की टीम लगाई गई है।
0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक करने के लिए अलग टेबल लगाया गया है वहीं 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के नए आधार कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड में नाम,पता, जन्मतिथि आदि संशोधित करने के लिए अलग टेबल लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि तीन दिवस इस कैम्प का आयोजन बुधवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा।
इस मौके पर तनिष्क श्रीवास्तव,बीपीएम दीपक सिंह, अजय पाण्डेय, ज्योति वर्मा, पूर्व प्रधान रामहेत रावत, प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा,आदर्श वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी