Condolence meeting on the death of newspaper distributor

समाचार पत्र वितरक के निधन पर शोकसभा

शोक संतृप्त आत्मा की शांति के लिए की ईश्वर से प्रार्थना

शिवगढ़,रायबरेली :  समाचार पत्र वितरक की सड़क हादसे में हुई हृदयविदारक मौत से समाचार पत्र वितरकों एवं पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है। पत्रकारों एवं समाचार पत्र वितरकों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। गौरतलब हो कि बछरावां कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव के रहने वाले सुनित कुमार उम्र 51 पुत्र अगनू शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे समाचार पत्र वितरण के लिए साइकिल से बछरावां कस्बे के मुख्य चौराहे पर जा रहे थे, तभी लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर जीजीआईसी स्कूल के पास रोड पार करते समय अज्ञात डीसीएम ने उन्हे टक्कर मार दी, जिससे हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सीएचसी बछरावां पहुंचाया गया,जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जिनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों एवं समाचार पत्र वितरकों में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर पत्रकारों एवं समाचार पत्र वितरकों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। पत्रकार बृजेश शुक्ला ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहाकि समाचार पत्र वितरक प्रिंट मीडिया के रीड की हड्डी है, जो गर्मी,जाड़ा,बरसात की चिन्ता किए बगैर पाठकों तक समाचार पत्र पहुंचने का काम करता है। इस मौके पर पत्रकार रामजी जायसवाल, अनन्त सिंह, बृजेंद्र पांण्डेय, अंगद राही,विपिन पाण्डेय, उमाकांत अवस्थी, पंकज मिश्रा, ललित तिवारी, दीपचन्द साहू, संजय गुप्ता, बालेन्द्र चौरसिया, समाचार पत्र वितरक कन्हैयालाल गुप्ता,आदर्श वर्मा,सोनू आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *