Hindu Mahasabha will take out Rath Yatra from Tejo Mahalaya to Mathura for the construction of a grand temple on the birthplace.

जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये तेजो महालय से मथुरा तक रथयात्रा निकालेगी हिन्दू महासभा

मथुरा : अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने देशवासियों को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए उनसे श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा पर लड्डू गोपाल के भव्य मंदिर निर्माण में सहभागी बन मंदिर निर्माण आंदोलन को प्रचंड करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण बिना जन्माष्टमी महोत्सव अधूरा है। इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों से एक बड़े आंदोलन में सहभागी बनने हेतु तैयार रहने के लिए कहा है।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू महासभा के न्यायिक वाद के निर्णय से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या पर भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प पूर्ण हो चुका है और अब श्री कृष्ण जन्मभूमि की बारी है। उन्होंने बताया कि देश भर में हिन्दू महासभा ने जन्माष्टमी पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का संकल्प लिया गया।
मथुरा के हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, ब्रज प्रांत अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े धर्म योद्धाओं को नमन करते हुए कहा कि यह आंदोलन कुछ धर्मयोद्धाओं का नहीं वरन देश के एक अरब से अधिक सनातनी नागरिकों का सामूहिक धर्मयुद्ध है। मंदिर निर्माण को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।
आगरा में हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं ने मंदिर निर्माण का संकल्प लिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि हिन्दू महासभा मंदिर निर्माण आंदोलन को तेज करने के लिए तेजो महालय से श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा तक रथ यात्रा निकलेगी। रथयात्रा के आयोजन को मूर्त रूप देने के लिए हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश अधिवेशन शीघ्र ही मथुरा अथवा आगरा में आयोजित किया जाएगा।
हाथरस में जन्माष्टमी पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री उपेन्द्र पाल सिंह और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दुष्यंत पचौरी ने कार्यक्रमों में उपस्थित भक्तों को जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का संकल्प दिलवाया। वाराणसी में हिन्दू महासभा महिला मोर्चा हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी, लखनऊ में राष्ट्रीय मंत्री डॉक्टर प्रियंका उपाध्याय और उत्तराखंड प्रभारी नवीन शर्मा, गोरखपुर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी और प्रदेश मंत्री संजय भैया, कानपुर में हिन्दू किन्नर सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलामुखी मन्नत मां किन्नर और बुलंद शहर में हिन्दू श्रमिक सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता डेजी रानी मिश्रा ने भी सनातनी नागरिकों को मंदिर निर्माण का संकल्प दिलवाते हुए उनसे निकट भविष्य में आयोजित होने वाली रथयात्रा की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।
जोधपुर राजस्थान में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल और हिन्दू पत्रकार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राकेश वशिष्ठ ने कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *