ऊंचाहार तहसीलदार के खिलाफ आखिर क्यों धरने पर बैठ गए वकील
ऊंचाहार रायबरेली
पिछले कई दिनों से ऊंचाहार तहसील में वकीलों व तहसीलदार के बीच तनातनी चल रही है बृहस्पतिवार को वकीलों ने तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार मनमानी वकीलों व फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए तहसीलदार कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वकीलों आरोप है कि तहसीलदार अजय गुप्ता द्वारा वकीलों व फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है जब चाहते हैं तब कोर्ट चलाते हैं जब चाहते हैं कोर्ट बंद कर देते हैं वकीलों के साथ धक्का-मुक्की करते हैं हमेशा अपनी मनमानी पर उतारू रहते हैं साथ ही वकीलों की मांग है की जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक सभी वकीलों का कलम बंद धरना प्रदर्शन जारी रहेगा धरना प्रदर्शन में राकेश चंद्र उपाध्याय, दिनेश बहादुर सिंह ,हरिश चंद्र पांडे, सुरेश बहादुर मौर्य ,मोहित श्रीवास्तव ,श्यामसुंदर भारती, महेश द्विवेदी, संदीप तिवारी, विमल शुक्ला, राम सिंह, राजेंद्र कुमार शुक्ला ,जय बहादुर मौर्य सहित दर्जनों वकील मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट