Rudrabhishek and huge Bhandara completed in Avadheshwar Mahadev Temple

अवधेश्वर महादेव मन्दिर में रुद्राभिषेक एवं विशाल भण्ड़ारा सम्पन्न

हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हुआ पूरे पाण्डेय

शिवगढ़,रायबरेली :  नगर पंचायत के पूरे पाण्डेय स्थित अवधेश्वर महादेव मन्दिर में रुद्राभिषेक एवं विशाल भडारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन मुख्यता रमेश प्रकाश मिश्रा व उ.प्र.जल निगम नगरी / ग्रामीण कर्मचारी यूनियन संघ रायबरेली के संयुक्त सचिव अंकुर मिश्रा एवं नव दुर्गा पूजा जागरण समिति पूरे पाण्डेय द्वारा किया गया। रुद्राभिषेक, हवन पूजन एवं दिव्य आरती मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य पंण्डित पुष्कर त्रिवेदी द्वारा विधि विधान पूर्वक सम्पन्न करायी गयी। रुद्राभिषेक के समापन पर ओम नमः शिवाय का जाप एवं विशाल भण्डारे का भव्य आयोजन किया गया जिसमें पूण्य की लालसा से पहुंचे सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। श्रद्धालु द्वारा लगाये जा रहे भोलेनाथ के जयकारों से समूचा मन्दिर प्रांगण गुंजायमान हो उठा।

आचार्य पुष्कर त्रिवेदी ने बताया कि रुद्राभिषेक में शंकर भगवान के रुद्र अवतार की पूजा की जाती है, यह भगवान शिव का प्रचंड रूप माना जाता है जो समस्त ग्रह बाधाओं और समस्याओं का नाश करता है। रुद्राभिषेक का अर्थ है भगवान रुद्र अर्थात भगवान शिव का अभिषेक करना। रुद्राभिषेक में शिवलिंग को पवित्र स्नान कराकर मंत्रोच्चारण के साथ विधिविधान पूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है।

मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान रुद्र ही सृष्टि संभालते हैं, इसलिए सावन में रुद्राभिषेक करना अत्यंत फलदायी होता है। उन्होंने बताया कि रुद्राष्टाध्यायी के अनुसार शिव ही रूद्र हैं और रुद्र ही शिव हैं। इस मौके पर पूर्व पिपरी प्रधन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नन्द किशोर तिवारी, सेवानिवृत शिक्षक गोविंद नारायण शुक्ला, राजकुमार अवस्थी, रामपाल यादव, काशीदीन यादव, सुरेश त्रिवेदी, अरुण अवस्थी, शिवाकांत तिवारी, अजय मिश्रा, राकेश शुक्ला, उमाशंकर अवस्थी, शिवमोहन सिंह, धर्म प्रकाश मिश्रा सपत्नी उमा रानी मिश्रा, घनश्याम सिंह, जयप्रकाश मिश्रा, राजेंद्र प्रकाश मिश्रा, राकेश प्रकाश मिश्रा, पवन, रोहित,प्रशांत मिश्रा, प्राजुंल मिश्रा,मयंक, हरिश्चंद्र, प्रियांशु, अमन मिश्रा, शिवकुमार शर्मा, गिरधारी लाल त्रिवेदी, कृष्णा, राघव, ध्रुव, अनुज मिश्रा सहित भारी तादाद में महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *