रेस्टोरेंट में लगी आग, गैस सिलिंडर फटा
ऊंचाहार (रायबरेली) : हाईवे स्थित बटोही रेस्टोरेंट में बुधवार रात शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से गैस सिलिंडर में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। रात में अंदर सो रहे कर्मियों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई।
लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर खोजनपुर गांव के पास बटोही रेस्टोरेंट में रात करीब एक बजे शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से गैस सिलिंडर फट गया। इससे आग की लपटें और तेज हो गई। देखते ही देखते आग से रेस्टोरेंट में एसी, काउंटर समेत अन्य सामना जल गया। इस दौरान काउंटर के पास रखा एक गैस सिलिंडर फट गया है। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और आग बुझाई।
रेस्टोरेंट के संचालक प्रमोद गुप्ता ने बताया कि आग लगने से फ्रिजर, एसी, काउंटर, घी, शहद, चीनी, मिठाई, बर्तन, कुर्सी मेज व सामान व बर्तन सहित 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई है।