कहानी एवं कविताएं लिखकर समाज को आइना दिखा रही युवतियां

शिवगढ़ न.पं.की सारिका अवस्थी, बबली ने सामाजिक मुद्दों पर की दर्जनों रचनाएं

शिवगढ़,रायबरेली :  मोबाइल के इस्तेमाल से जहां एक ओर युवक, युवतियों एवं बच्चों का मोह कहानी, कविताओं,उपन्यास एवं साहित्य भंग हो गया है वहीं दूसरी ओर शिवगढ़ नगर पंचायत की रहने वाली 2 युवतियां प्रेरणादायक एवं सामाजिक मुद्दों पर कहानी कविताएं लिखकर हिन्दी साहित्य की शोभा बढ़ा रही है। पिछले कई वर्षों से कहानी एवं कविताएं लिख रही दोनों युवतियां क्षेत्र में युवकों एवं युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है जिनसे वर्तमान पीढ़ी को सबक लेना चाहिए। हम बात कर रहे हैं शिवगढ़ नगर पंचायत के पहाड़पुर की रहने वाली सारिका अवस्थी पुत्री देवेंद्र अवस्थी व शिवली चौराहे के रहने वाले समाजसेली राजकुमार रावत की भतीजी बबली पुत्री प्रेमकुमार की जो प्रेरणादायक कहानियां एवं सामाजिक मुद्दों पर कविताओं की रचनाएं करके समाज को आईना दिखाने का काम कर रही है। जिसके लिए सारिका अवस्थी अब तक दर्जनों साहित्य मंचो पर सम्मानित की जा चुकी हैं।

Girls are showing mirror to the society

सारिका अवस्थी की प्रमुख रचनाओं में द्रोपदी की पुकार, बलिदान, स्वाधीनता,आजादी,भारत की गौरव गाथा, राम भरत मिलन, शहादत, अनमोल है बेटी, मेरा वतन, हमारे बापू, भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी, वीर शिवाजी आदि रचनाएं शामिल है। बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही सारिका अवस्थी ने बताया कि उन्होंने कक्षा 9 से कहानी एवं कविताएं लिखने की शुरुआत की थी अब तक वे करीब 150 कहानी एवं कविताएं लिख चुकी हैं, जिसमें उनके माता-पिता परस्पर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वहीं श्री बरखण्डी महाविद्यालय शिवगढ़ से बीएससी कृषि की पढ़ाई कर रही बबली ‘प्रेमकुमार’ हे ईश कृपा करना हम पर सहित करीब 2 दर्जन रचनाएं कर चुकी हैं। बबली ने बताया कि एकान्त में बैठकर विभिन्न मुद्दों पर चिंतन करने पर शब्द मन में ऐसे आते हैं जैसे आकाश में बिजली चमकती है समय पर शब्दों की माला पिरोने से कविता की रचना हो जाती है। सामाजिक मुद्दों पर कविताएँ लिखने से मन को सुकून मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *