स्कूली वैन तालाब में पलटी, छह विद्यार्थी घायल
सलोन (रायबरेली) : सिटीजन इंटर काॅलेज के विद्यार्थियों को लेकर जा रही स्कूली वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में पलट गई। छात्र-छात्राओं की चीख पुकार मचने पर ग्रामीण जुट गए। उन्होंने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। दुर्घटना में एक छात्रा को गंभीर चोट आई है। पांच को मामूली चोट आने पर निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।
शनिवार दोपहर सिटीजन इंटर काॅलेज में छुट्टी होने के बाद चालक प्रभास कुमार हाईस्कूल के छात्र अंकित यादव, प्रियांशु, आदर्श, आदित्य, विनीत सिंह व कक्षा 11 की छात्रा रिया समेत लगभग आठ छात्र-छात्राओं को लेकर रसूलपुर की तरफ जा रहा था। सलोन से रसूलपुर की तरफ जा रही स्कूल वैन की गति काफी तेज थी। झपट्टी का पुरवा गांव के समीप अचानक वैन अनियंत्रित होने से सड़क किनारे तालाब में पलट गई।
हादसे में कक्षा 11 की छात्रा रिया के पैर में गंभीर चोट आने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य को मामूली चोट आई। काॅलेज के प्रबंधक राकेश शुक्ला ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। पुलिस ने क्रेन की मदद से वैन को तालाब से बाहर निकलवाया।