कोयले की किल्लत से बिजली संकट, भारतीय रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला
बिजली घरों में कोयले की कमी न होने पाए इसके लिए भारतीय रेलवे पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। कोयले की आपूर्ति के लिए रेलवे ने ट्रेन की संख्या बढ़ाई है। साथ ही ट्रैक पर ट्रैफिक कम हो, इसके लिए यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।
रेलवे ने बिजली संकट का मुकाबला करने के लिए देश के अलग-अलग बिजली संयंत्रों में कोयले के परिवहन के लिए 86 प्रतिशत तक ओपन बैगन को तैनात किया है। अपने बेड़े में 1,31,403 बॉक्सएन (BOXN) या ओपन बैगन में से रेलवे कोयला और बिजली मंत्रालयों के परामर्श से राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर द्वारा तैयार की गई योजना के तहत कोयला परिवहन के लिए 1,13,880 ओपन बैगन का इस्तेमाल कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, कोयला ले जाने के लिए रेलवे बोगियों की मरम्मत देरी से करा रहा है। ऐसे में यात्रा ट्रेनों के फेरे में कटौती की जा रही है, जिनमें 24 मई तक करीब 1100 फेरे रद्द रहेंगे और इनमें मेल एक्सप्रेस के 500 फेरे व पैसेंजर ट्रेनों के 580 फेरे रद्द रहेंगे।