PM Shri KV Shivgarh hoisted the flag in the divisional sports competition

संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में पीएमश्री केवी शिवगढ़ ने लहराया परचम

3 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक एवं 23 कांस्य पदक अर्जित कर बढ़ाया मान

प्राचार्य ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

शिवगढ़,रायबरेली : केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ की संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय शिवगढ़ के बच्चों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीत कर विद्यालय एवं क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया। केंद्रीय विद्यालय संगठन,लखनऊ संभाग की 53वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ ने 21,22,23 जुलाई को आयोजित बालिका वर्ग में कबड्डी यू14 प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर द्वितीय स्थान एवं खो-खो यू14 में पांचवा स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में 24 से 27 जुलाई के मध्य आयोजित बालक वर्ग में कबड्डी यू 14 व यू 17 तृतीय स्थान एवं टेबल टेनिस यू 14 की दलीय प्रतियोगिता में प्रथम एवं एकल वर्ग में प्रथम तथा तृतीय स्थान प्राप्त तथा यू 17 वर्ग की दलीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान अर्जित किया। संभागीय प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ ने कुल 3 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक एवं 23 कांस्य पदक अर्जित किए इसके साथ ही साथ रोहन यादव, रौनक यादव का चयन टेबल टेनिस में तथा अभय पटेल का चयन कबड्डी यू 17 की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 के लिए होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के विजेता बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से पुरस्कृत कर ट्राॅफी व प्रमाण पत्र दिए। प्राचार्य ने बच्चों को अपना शुभाशीष देते हुए खेलकूद में अधिक से अधिक प्रतिभागिता हेतु प्रोत्साहित किया, इसके साथ ही साथ खेल शिक्षक आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *