मौसेरे भाई से फोन पर बात करते-करते युवक ने नहर में लगाई छलाँग
राही (रायबरेली) : सलोन कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी। युवक और उसके मौसेरे भाई का 14 मिनट बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें युवक एक महिला के उत्पीड़न से परेशान होने की बात कह रहा है। पुलिस ने गोताखोरों से युवक की खोजबीन कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चला है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के मुल्ही का पुरवा (गौवा बाजार) गांव निवासी वीरेंद्र कुमार (24) पुत्र नंद किशोर दिल्ली रहकर कपड़ा सिलाई का काम करता है। एक महीना पहले वह घर आया था। उसके छोटे भाई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की रात करीब नौ बजे ऑटो से निकला था। भदोखर थाने के निकट से निकले शारदा सहायक नहर पर पहुंचा, जहां उसने छलांग लगा दी। राहगीरों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह कूद गया। एसओ शिवाकांत पांडेय ने बताया कि गोताखोरों की मदद से खोजबीन कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
युवक और उसके मौसेरे भाई नीरज निवासी बढ़इया के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा। इसमें वीरेंद्र कह रहा है कि वह किसी महिला से परेशान है। महिला उसके साथ जबरन रहने का दबाव बना रही है। इस वजह से वह शारदा नहर में कूदने जा रहा है।
पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप
युवक के नहर में छलांग लगाने से घर वाले गमगीन है। उनका कहना है कि पुलिस सोमवार को गोताखोरों की मदद की पुल के आसपास खोजबीन कराई है। नहर में पानी का तेज बहाव है। यदि और आगे तक खोजबीन कराई जाती तो शायद युवक का पता चल जाता। युवक के भाई सुरेंद्र और जितेंद्र ग्रामीणों के साथ खोजबीन कर रहे हैं।