Records burnt due to fire in sub-centre Bainti

उपकेंद्र बैंती में आग लगने से जले अभिलेख

धुएं के गंबार से भरा था सीएचओ का कमरा

शिवगढ़,रायबरेली :  क्षेत्र के उप केंद्र बैंती में सीएचओ के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से मेज व अलमारी के ऊपर रखें कई अभिलेख जलकर खाक हो गए हैं, जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ.प्रेमशरन ने उप केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों व शिवगढ़ थाना प्रभारी को सूचना दी। सीएचओ सोनी वर्मा ने बताया कि सोमवार को प्रातः करीब 9:30 बजे जब वो आई और उन्होंने उप केंद्र ( आयुष्मान आरोग्य मन्दिर) में बने अपने कमरे का दरवाजा खोला तो कमरे में धुएं का गुंबार भरा था धुएं के आगे कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। जिसके बाद उन्होंने एएनएम अन्नपूर्णा को आवाज़ लगाई और दोनों लोगों ने मिलकर किसी तरह आग बुझाई, सोनी वर्मा ने बताया कि यदि वो थोड़ी देर और नहीं पहुंचती तो मेज, रजिस्टर, आदि सामान जलकर खाक हो सकता था। शनिवार की शायंकाल से कमरा बन्द था आग कैसे लगी यह नही पाई है। मामले में उन्होंने शिवगढ़ थाने में लिखित सूचना देने के साथ ही शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रेमशरन को लिखित सूचना दे दी है। सीएचओ सोनी ने बताया कि कमरे की पिछली खिड़की अन्दर से सिटकिली लगाने के बाद भी बाहर से धक्का देने पर खुल जाती है, सुबह जब वह उप स्वास्थ्य केंद्र आयी तो देखा खिड़की का पल्ला खुला हुआ था। शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रेमशरन ने बताया कि उन्हे बैंती उप केन्द्र में सीएचओ के कमरे में आग लगने की सूचना मिली थी, मौके पर आकर देखा तो आग से कुछ रजिस्टर व अभिलेख जले पाए गए, जिसके संदर्भ में उन्होंने पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *