The message of environmental protection was given

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बीडीओ,बीईओ,एसएचओ, प्रधान,प्रधानाध्यापक ने लगाए पौधे

शिवगढ़,रायबरेली : सरकार की मंशानुरुप ‘एक पेंड़ मां के नाम’ थीम पर आधारित बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर नेरुवा, प्राथमिक विद्यालय मनउखेड़ा, प्राथमिक विद्यालय तरौजा में बृहद वृक्षारोपण किया गया। ग्राम पंचायत रायपुर नेरुआ में ग्राम प्रधान रतीपाल रावत के नेतृत्व में तालाबों तथा प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा की भूमि पर 2000 पेड़ लगाए गए। इस मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी बाबूराम वर्मा, शिवगढ़ खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल,एडीओ एग्रीकल्चर दिलीप सोनी, ग्राम विकास अधिकारी अंजली वर्मा, पूनम रावत, हरि प्रसाद रावत, हिमांशी सिंह, संतोष कुमार, तकनीकी सहायक राजेश कुमार श्रीवास्तव, रामदेव, चंद्रभान, राधेश्याम, रामकिशोर, पुष्पा रावत, संगीता, रूपरेखा आदि लोगों पेड़ लगाकर लोगों को वृक्षारोपण के प्रति संदेश दिया। वहीं क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मनउखेड़ा में बीईओ अनिल कुमार मिश्रा, प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार बाजपेई, सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार, शिक्षामित्र अनीता, बीओबी बैंती शाखा प्रबंधक शंकर कुमार,बीसी मनोज कुमार त्रिवेदी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। प्राथमिक विद्यालय तरौंजा में बीईओ अनिल कुमार मिश्रा, ग्राम प्रधान अशर्फीलाल यादव, प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह, सहायक अध्यापक राजेश कुमार श्रीवास्तव, शिक्षामित्र कमलेश कुमारी, हल्का लेखपाल रामसमुझ रावत,
रोजगार सेवक विनोद कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री कंचनलता, सहायिका गीता, आदि लोगों ने वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का सदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *