पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुई वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत
पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में 4000 पेड़ लगाने का लक्ष्य
पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए करें अधिक से अधिक वृक्षारोपण : राजकुमार सिंह
शिवगढ़,रायबरेली : क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोविंदपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज गोविंदपुर बछरावां में प्राचार्य रामरतन व प्रधान संघ संरक्षक एवं गोविन्दपुर ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह ने कालेज में पेड़ लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। प्राचार्य रामरतन ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में 4000 पेड़ लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज को एक गुरुकुल की भांति हरा भरा एवं पेड़ पौधों से सुसज्जित बनाकर यहां के वातावरण को प्राणियों की अनुकूल बनाना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह तेजी से पर्यावरण असंतुलन अपने पांव पसार रहा है वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह ने कहा कि पृथ्वी पर पेड़ों के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि विलुप्त होते जंगलों एवं अंधाधुंध हो रही पेड़ों की कटान का खामियाजा हम सभी भुगत रहे हैं। बारिश का समय चल रहा है सभी से अपील है कि कम से कम पांच पेड़ लगाकर 3 वर्षों तक उनकी देखभाल करें ताकि आने वाले भविष्य में आपको, समाज और राष्ट्र को शीतल छाया और प्रदूषण मुक्त वायु प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि हम लोगों के पूर्वज गर्मी से बचने के लिए पेड़ों की छांव में जाते थे, आज की पीढ़ी उससे हटकर एसी, पंखा, कूलर की ओर भाग रही है किन्तु यह चिंतन का विषय है गर्मी में बढ़ते तापमान से निजात तथा पर्यावरण संतुलन सिर्फ पेड़ पौधे ही बनाए रख सकते हैं इसलिए हम सभी संकल्प ले की खुद पेड़ लगाएंगे और दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी