CDO dispatched veterinary vehicles for vaccination of cattle animals.

सीडीओ ने गोवंश पशुओं के टीकाकरण के लिए पशु चिकित्सा वाहनों को किया रवाना

रायबरेली  जुलाई 2024 : राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 जुलाई 2024 से 30 अगस्त 2024 तक गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में खुरपका मुँहपका रोग (एफ०एम०डी०) टीकाकरण अभियान के चतुर्थ चरण का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय के द्वारा विकास भवन से पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखा कर किया गया।
इस अभियान के अन्तर्गत जनपद में समस्त पशुपालकों के कुल 855500 गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं को निःशुल्क टीकाकरण द्वारा आच्छादित किया जायेगा। अभियान की अवधि 15 जुलाई से 30 अगस्त 2024 कुल 45 दिवसों तक विकास खण्ड स्तरीय उप मुख्य/पशु चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में गठित अधीनस्त पशुधन प्रसार अधिकारियों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं पशुमित्रों / वैक्सीनेटर्स आदि की टीमों द्वारा किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं उसके मजरों में पशुपालकों के द्वार पर उनके गोवंशीय महिषवंशीय पशुओं तथा संचालित समस्त अस्थायी / स्थायी गोवंश आश्रय स्थलों, वृहद गो-संरक्षण केन्द्रों तथा कान्हा उपवनों में संरक्षित निराश्रित / बेसहारा गोवंशों को खुरपका मुँहपका रोग से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि समस्त कृषकों / पशुपालकों से अपेक्षा है कि पशुपालन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आपके पशुओं में लगाये जाने वाले ईयर टैग/कान का छल्ला लगवाने में अनिवार्य रूप से सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *