अघोषित विद्युत कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
राष्ट्रीय एकता विकास मंच ने आन्दोलन की चेतावनी
शिवगढ़,रायबरेली : अघोषित विद्युत कटौती से परेशान उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है, सोमवार की देर शाम विद्युत कटौती को लेकर आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने नगर पंचायत के शिवगढ़ कस्बे में विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा विद्युत व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। आलम यह है कि यहां न ही बिजली आने का समय निर्धारित है और ना ही जाने का, अघोषित विद्युत कटौती के चलते उपभोक्ताओं को ठीक तरह से बिजली के उजाले में भोजन तक नही नसीब हो पा रहा है, सुबह शाम पढ़ाई के समय बिजली गुल रहती है जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। नगर पंचायत के रहने वाले राष्ट्रीय एकता विकास मंच के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, मोहम्मद रईस, शानू गुप्ता, मनोज शर्मा, छोटू, अभय प्रताप सिंह, जब्बर अली, अतीक हुसैन आदि लोगों ने शिवगढ़ कस्बे में विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी। राकेश त्रिवेदी का कहना है कि 24 घण्टे में ठीक तरह से 12 घण्टे भी विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है कभी रोस्टिंग के नाम पर तो कभी विद्युत फाल्ट सही करने के नाम पर कई- कई घण्टों तक बिजली काट दी जाती है। जिनका कहना है कि विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो राष्ट्रीय एकता विकास मंच के पदाधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत करेंगे। किसानों का कहना है कि खेतों की सिंचाई की समय किसानों को बिजली दगा दे रही है। मोहम्मद रईस का कहना है कि 24 घण्टे बिजली की आंख मिचौली का खेल जारी रहता है, उमश भरी गर्मी में विद्युत कटौती के चलते ना ही दिन में उपभोक्ता सो पाते हैं और ना ही रात में। छोटू का कहना है कि विद्युत बिल की दरों में तो लगातार बढ़ोतरी हो रही है,किन्तु विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।
रोस्टिंग ट्रांसमिशन से होती है जिसमें विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ का कोई रोल नहीं है। ट्रांसमिशन से जितनी विद्युत आपूर्ति मिलती है उतनी विद्युत आपूर्ति की जाती है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी