The victim appealed to the Superintendent of Police for justice

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगायी न्याय की गुहार

रायबरेली (शिवगढ़) :  पुलिस की लचर कार्यशैली से परेशान पीड़िता को थाने में न्याय नहीं मिला तो पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर न्याय की गुहार लगाते हुए इंसाफ की मांग की। थाना क्षेत्र के नरायनपुर की रहने वाली पीड़िता राजश्री शिवदेवी पत्नी जग प्रसाद ने बताया कि उसने गांव के ही बाबूलाल पुत्र रामदुलारे से भूमि गाटा संख्या 722 में जमीन खरीदी थी। जिस पर बिशुनपुर मजरे नरायनपुर के के रहने वाले रामबरन, देवनरायन, राममिलन पुत्र लीला, लीला पुत्र शीतलदीन द्वारा जबरन निर्माण किया जा रहा है। पीड़िता का कहना है कि जिसके संदर्भ में उसने महराजगंज उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था जिसे उप जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए पैमाइस होने तक निर्माण पर रोक लगा दी थी। आरोप है कि विपक्षी पुलिस की सह जबरन निर्माण कर रहे हैं। आरोप है कि पुलिस ने शनिवार को उसके पति को समाधान दिवस में बुलाया था जब उसका पति जग प्रसाद समाधान दिवस में पहुंचा तो पुलिस ने उसे थाने में बिठा लिया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *