The main road connecting Bheliya Gram Panchayat is in bad condition.

भेलिया ग्राम पंचायत को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बदहाल।

दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क बड़े बड़े गढ्ढों में तब्दील

स्कूली वाहन,बच्चे राहगीरों के हादसे का सबब बन रहा जर्जर मार्ग।

नसीराबाद रायबरेली : ब्लॉक क्षेत्र छतोह के अतंर्गत ग्राम सभा भेलिया को जाने वाले मुख्य मार्ग दशकों से बदहाल है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। उसमें गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देना मुनासिब नही समझ रहे।जिसका खामियाजा स्थानीय राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। जलभराव की वजह से राहगीर आये दिन गिरकर घायल हो रहे है। पूरे खारिन मार्ग से भेलिया गांव तक तकरीबन एक किलो मीटर सड़क की हालत बेहद खस्ताहाल है।वैसे तो ब्लॉक की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। लेकिन भेलिया का यह दर्जनों गावों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। कहीं बारिश से जलभराव से तो कहीं जल निकासी नहीं होने से सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं।सड़क खराब होने की वजह से आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व से ही योगी सरकार द्वारा जारी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश कहीं ना कहीं छतोह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांवों में दम तोड़ चुका है।अशरफपुर,लहेगा,संण्डहा,समेत क्षेत्र की कई सड़कें अब तक गड्डामुक्त नही हो पाई है। लोकनिर्माण विभाग इन सड़कों की मरम्मत कराना तो दूर इस सड़क की तरफ देखना तक उचित नही समझता। ग्रामीणों की परेशानी को कोई देखने से सुनने वाला नहीं है। ग्रामीण,,लाल मोहम्मद, रमजान, भानू ,हरिओम,सलीम मोहम्मदशलीम,,सत्यनारायण मौर्य,कांती देवी,अनुज मिश्र,चंद्रकेश शुक्ल,रामेश्वर,अश्वनी कुमार,नरेंद्र बहादुर सिंह, पुष्पा देवी समेत सैकड़ो ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *