प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक संपन्न
रायबरेली, जुलाई 2024 : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में की। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 में अधिसूचित धान, उर्द,ज्वार,अरहर,मुंगफली, केला,पान, मिर्च पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। खरीफ वर्ष 2024 के लिए फसलवार प्रस्तावित बीमित धनराशि एवं प्रीमियम की दरों पर उन्होंने चर्चा करते हुए कृषि उपनिदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि सूखा, बाढ़, ओला, भूस्खलन, तूफान, चक्रवात, जलभराव, आकाशीय बिजली आदि से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए किसानों को फसलों का बीमा कराने के लिए जागरूक किया जाए। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तीन वर्षों की प्रगति की भी समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्जित उपाध्याय, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार शर्मा, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय के अतिरिक्त सभी बैंकों के जिला समन्वय उपस्थित रहे।