Farmer dies due to lightning in Gumawa

शिवगढ़ नगर पंचायत के उपचुनाव में निर्मला देवी सभासद निर्वाचित

निर्मला देवी ने प्रतिद्वंदी रंजीता रावत को 16 मतों से किया पराजित

शिवगढ़ (रायबरेली) :  नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 2 अजीत खेड़ा में हुए सभासद के उपचुनाव में निर्मला देवी पत्नी रामगुलाम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी रंजीता रावत पत्नी महेश कुमार को 16 मतों से पराजित कर जीत हांसिल की है। गौरतलब हो कि नवसृजित नगर पंचायत के मुख्य चुनाव में वार्ड 2 अजीत खेड़ा से आरती रावत सभासद निर्वाचित हुई थी। जिनकी 21 सितम्बर 2023 को हत्या हो गई थी, जिनकी हत्या के बाद से वार्ड नम्बर 2 में सभासद का पद रिक्त पड़ा था। इस उप चुनाव में आरक्षित महिला सीट पर दिवंगत पूर्व सभासद आरती रावत की सास निर्मला देवी व रंजीता रावत चुनाव मैदान में थी। महराजगंज उपजिलाधिकारी राजित राम गुप्ता की अध्यक्षता में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीती 8 जुलाई को मतदान सम्पन्न हुआ था। मतदान के तीसरे दिन बुधवार को महराजगंज तहसील सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न मतगणना सपन्न हुई। उप चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मतगणना में जहाँ 2 मत अवैध पाए गए तो निर्मला देवी को 527 मत व रंजीता रावत को 511 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार से निर्मला देवी ने 16 मतों से जीत हासिल है। नव निर्वाचित सभासद निर्मला देवी को निर्वाचन अधिकारी व महराजगंज उप जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता, क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र बहादुर पाल, कोतवाल महराजगंज बालेंदु गौतम,शिवगढ़ थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल, अंजनी कुमार आदि लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *