रोस्टिंग,ब्रेकडाउन और लोकल फाल्ट से परेशान हो रहे बिजली उपभोक्ता
नसीराबाद रायबरेली : भीषण गर्मी और उमस के बीच क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। ब्रेकडाउन, लाइन ट्रिपिंग तो कहीं लोकल फॉल्ट के नाम पर की जा रही बिजली कटौती से उपभोक्ता हलकान हैं।नसीराबाद टाउन,बेढौना,मेदापुर, ,रहीमगंज,जमालपुर हुरैय्या, थौरी,लखापुर,,नसीराबाद देहात, परैया नमकसार,बभनपुर छतोह समेत तमाम कस्बों और गांवों में बिजली कटौती चरम पर है।जिसको लेकर उपभोक्ताओं में सरकार और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर रोष व्याप्त है।
ओवर लोडिंग से विद्युत उपकेंद्र हांफ रहे हैं और जैसे तैसे रोस्टिंग के सहारे इन केंद्रों से बिजली आपूर्ति की जा रही है। लोड बढ़ने से बिजली उपकरण धोखा दे रहे हैं। ब्रेकडाउन रोस्टिंग और लोकल फाल्ट के नाम पर हो रही अघोषित कटौती से ग्रामीण इलाकों में हालात और भी बदतर हैं। इस बदहाल व्यवस्था से बिजली उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है। भीषण गर्मी में गहराते बिजली संकट ने बिजली विभाग की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है।
44 डिग्री तापमान के बीच बिजली कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। लोकल फाल्ट और मरम्मत के नाम पर हो रही कटौती से उपभोक्ता जूझ रहे हैं। आम लोगों के साथ ही किसानों व उद्यमियों को परेशानी हो रही है। मंगलवार को देर रात गुल हुई बिजली बुधवार दोपहर बाद बहाल हो सकी।इस बावत छतोह एसडीओ सुनील कुमार कुशवाहा का कहना है कि ओवर लोडिंग के चलते ब्रेकडाउन और लोकल फाल्ट जैसी समस्याऐ आ रही है।जिसके सुधार के लिए कार्य चल रहा है जल्द ही सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति की जाएगी।
खबर वही जो सच हो