The problem of waterlogging at Shivli intersection remains as it is, the responsible person is silent.

शिवली चौराहे पर जलभराव की समस्या जस की तस जिम्मेदार मौन

गंदे दूषित पानी में गिरकर आए दिन राहगीर होते रहते हैं चोटिल

शिवगढ़,रायबरेली :  जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से नगर पंचायत के शिवली चौराहे पर जलभराव की समस्या पिछले कई वर्षों से जस की तस बनी हुई है जिसको लेकर व्यापारियों, राहगीरों एवं नगर पंचायत वासियों में गहरा रोष व्याप्त है। शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए हैं। गौरतलब हो कि बारिश में नगर पंचायत के शिवली चौराहे पर स्थित बेड़ारु रोड़ तथा हैदरगढ़ हाईवे पर हमेशा जल भराव की समस्या बनी रहती है। शिवली चौराहा क्षेत्र का प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने के साथ ही शिवली चौराहे से गुजरने वाले सभी क्षेत्र के मार्ग होने के कारण शिवली चौराहे से 24 सों घण्टे लोगों का आवागमन रहता है। बेड़ारु सम्पर्क मार्ग से स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही प्रतिदिन 10 हजार से अधिक लोगों का आवागमन रहता है। जलभराव के चलते स्कूली छात्र-छात्राएं एवं राहगीर जहाँ आए दिन गंदे दूषित पानी में गिरकर चोटिल होते रहते हैं। वहीं जलभराव के चलते व्यापारियों के व्यापार पर बुरा इसका असर पड़ रहा है, यही हाल नगर पंचायत के हैदरगढ़ हाईवे का है। दोनों सम्पर्क मार्गों पर बनी हुई नालियां पटी हुई हैं, जिनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। व्यापारियों एवं नगर वासियों का कहना है कि यदि जल भराव की समस्या से निजात नहीं मिली तो वे जिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करेंगे। इस बाबत पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई अमन यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिवली चौराहे पर बनी नालियों को किसी नाले से जोड़ने के बाद ही समस्या का समाधान हो सकता है। उन्होंने बताया कि ऐई का स्थानांतरण हो गया है नये ऐई के आने पर उन्हें जलभराव की समस्या से अवगत कराया जायेगा ताकि हमेशा के लिए जल भराव की समस्या से निजात मिल जाए। वहीं इस बाबत जब शिवगढ़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजभान शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों सड़के पीडब्लूडी विभाग के दायरे में आती हैं। नाले के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से बात की जाएगी। यदि पहले से बनी नालिया पटी हुई हैं तो नालियों को सफा कराकर जल भराव की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

पिछले वर्ष पलट गए थे सवारियों से भरे 2 ई रिक्शे

भवानीगढ़ चौराहे पर जलभराव होने के चलते पिछले वर्ष बेड़ारु रोड पर सवारियों से भरे 2 ई रिक्शे पलट गए थे जिनमें सवार कई लोग जख्मी हो गए थे, इसके साथ ही आए दिन स्कूली छात्र-छात्राएं एवं राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते हैं जिनसे जिम्मेदार अधिकारी सबक लेने के बजाय बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *