People troubled by waterlogging on the raw road of new colony of Guggaur

गुग्गौर की नई बस्ती की कच्ची सड़क पर जलभराव से लोग परेशान

 स्थानीय राजनीति के चलते नही हो रहा सड़क निर्माण
 बरसात के पानी से होकर गुजर रहे स्थानीय लोग
बाराबंकी : योगी सरकार द्वारा शहर से लेकर गांव तक सड़कों को तेजी से अभियान चलाकर दुरुस्त कराया जा रहा है। वही प्रदेश की राजधानी के निकट जनपद बाराबंकी के ब्लाक निंदुरा गांव गुग्गौर के मोहल्ला नई बस्ती के स्थानीय लोगों को अभी रास्ते को पक्का होने का इंतजार है। अभी तक नई बस्ती के स्थानीय लोग कच्चे रास्ते से होकर निकलने के लिए मजबूर हैं। बरसात के सीजन आते ही जलभराव होना शुरू हो गया है। नई बस्ती के लोग मोहल्ला की सड़क निर्माण के मामले को लेकर मुख्यमंत्री, पंचायती राज्यमंत्री से लेकर खंड विकास अधिकारी तक शिकायत भेजी जा चुकी है। जिसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी बेखबर हैं।

जनपद बाराबंकी के ब्लाक निंदुरा गांव गुग्गौर के मोहल्ला नई बस्ती में सड़क निर्माण नही होने से लोग परेशान है। स्थानीय लोगों द्वारा ग्राम प्रधान से लेकर पंचायती राज्यमंत्री और मुख्यमंत्री तक शिकायत भेजी जा चुकी है। शिकायत बावजूद भी मोहल्ला नई बस्ती में सड़क का निर्माण नही हुआ है। नई बस्ती में सड़क निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अब जुलाई महीना शुरू होते ही बरसात का सीजन शुरू हो गया है। मोहल्ला की कच्ची सड़क पर जगह-जगह बरसात के पानी का जलभराव होना शुरू हो गया है। मोहल्ला नई बस्ती के मुख्य मार्ग पर जलभराव होने के कारण मोहल्ला के लोगों को बरसात के भर पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, उधर जुलाई में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का भी शुभारंभ हो चुका है। अभियान के तहत पंचायती राज विभाग को जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए जाते हैं। मोहल्ला नई बस्ती से जल्द ही बरसात के पानी भरने की समस्या से निजात नहीं दिलाई गई तो संक्रमण रोग फैलने की आशंका बढ़ जाएगी। आरोप है, ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोग मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को कर चुके हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी बेखबर हैं। स्थानीय निवासी रमेश उपाध्याय, मुन्ना सिंह, ललित श्रीवास्तव ने बताया मोहल्ला नई बस्ती के मुख्य मार्ग निर्माण के लिए ग्राम प्रधान से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत कर चुके हैं। शिकायत के बाबजूद भी सड़क का निर्माण नही हुआ है। नई बस्ती में जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो मोहल्ले के लोगों को और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उधर मामले में निंदुरा ब्लाक के खंड विकास अधिकारी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो फोन नही उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *