कुण्डौली माइनर में पानी न आने से किसानों में मची त्राहि-त्राहि
36 घण्टे के अन्दर माइनर में पानी न आने पर किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
शिवगढ़,रायबरेली : सिंचाई विभाग की लापरवाही से कुण्डौली माइनर में पानी न आने से किसान परेशान है जिसको लेकर क्षेत्र के आक्रोशित किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। गौरतलब हो कि इन्दिरा नहर से निकली कण्डौली माइनर के हेड़ में लगे गेट की चूड़ी मर चुकी हैं जिससे इसका गेट नही खुल पा रहा है, जिसके चलते कुण्डौली माइनर में पानी न आने से यह सूखी पड़ी है। वहीं रानीखेड़ा में माइनर में बड़ी-बड़ी झाड़ खड़ी हुई है, जिसे कोई देखकर बता ही नहीं सकता यह कुण्डौली माइनर है। जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से दर्जनों बार शिकायत की किन्तु नतीजा शून्य रहा। माइनर में पानी न आने से सुमेरी खेड़ा, बक्शी खेड़ा, बहादुर नगर, रानीखेड़ा कृष्ण पालखेड़ा सहित दर्जनों गांवों के किसान धान की रोपाई के लिए खेत की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से पिछले कई महीने से माइनर में पानी नहीं आ रहा है। किसानों ने किसी तरह किराए के इंजन के पानी से धान की नर्सरी तो तैयार कर ली किन्तु धान की रोपाई के समय भी वही हाल है। माइनर में पानी न आने से किसानों में त्राहि- त्राहि मची हुई है। 36 घण्टे के अन्दर माइनर में पानी न आने पर पूर्व प्रधान एवं कृषक रामखेलावन, रानीखेड़ा प्रधान विकास यादव, सुनील तिवारी, अरुण कुमार, शिवकुमार, सोनू सिंह राजकुमार, रामकुमार,अशोक कुमार, सत्य प्रकाश सहित दर्जनों किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। किसानों की समस्या को देखते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिलामंत्री अखिलेश पटेल ने सिंचाई विभाग के जेई पंकज पाण्डेय से बात की उन्होंने बताया कि किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सूबे मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करेंगे। वहीं इस बाबत जब संवाददाता ने जेई पंकज पांडेय से बात की तो उन्होंने बताया कि हेड़ के गेट पर लगी सरिया टेढ़ी हो गई है जिसके चलते गेट नहीं खुल रहा है। जिसे दूसरा डिवीजन सही करेगा, जो सम्भवत: कल तक सही हो जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी