District level destitute cattle protection and follow up committee meeting concluded

जिला स्तरीय निराश्रित गोवंश संरक्षण एवं अनुसरण समिति की बैठक संपन्न

रायबरेली,15  जून 2024 : जिला स्तरीय निराश्रित गोवंश संरक्षण एवं अनुसरण समिति की बैठक जिला अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में गुरुवार को हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार को निर्देश दिया कि सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। जिनकी निगरानी जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से लगातार की जाती रहे। उन्होंने कहा कि सभी गो आश्रय स्थलों पर पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा मे पानी,चारा,शेड और चिकित्सा की व्यवस्था हर समय उपलब्ध रहे।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित खंड विकास अधिकारियों और उप जिलाधिकारियो को निर्देशित किया कि जिन भी गोआश्रय स्थलों पर चारागाह की भूमि उपलब्ध नहीं है। उनका जल्द से जल्द  चिन्हांकन करा लिया जाए। साथ ही चारागाह का समतलीकरण कर सिंचाई की व्यवस्था करते हुए हरे चारे नेपियर ग्रास का रोपण प्राथमिकता पर कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *