There was a flood of faith in Bhandara, there was a stream of devotees from morning till night.

भण्डारे में उमड़ा आस्था का सैलाब, सुबह से रात तक लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता

समाजसेवी अंजनी दीक्षित, राज दीक्षित द्वारा किया गया भण्डारे का आयोजन

शिवगढ़,रायबरेली : नगर पंचायत के शिवगढ़ कस्बा स्थित परशुराम आवास में निवास करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी अंजनी दीक्षित व उनके बेटे समाजसेवी राजू भैया उर्फ़ राज दीक्षित हरियाणा वाले द्वारा विशाल भण्डारे का भव्य आयोजन किया गया। प्रातः 9 से देर रात तक चले भण्डारे में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भण्डारे का शुभारम्भ सुन्दरकाण्ड पाठ के समापन के पश्चात हवन पूजन एवं कन्याभोज से किया गया। भण्डारे में आने वाले श्रद्धालुओं को छोला- पूड़ी, मालपुआ,बूंदी, छोला-चावल का प्रसाद वितरित किया गया। भण्डारे में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बड़े ही चाप से प्रसाद ग्रहण कर घर परिवार की समृद्धि एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर पूर्व पिपरी प्रधान नन्दकिशोर तिवारी, पूर्व सरांय छात्रधारी प्रधान अखिलेश मिश्रा, राजकुमार शुक्ला, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, अमित मिश्रा, दीपक अवस्थी, सुनील मिश्रा, अंजनी अग्निहोत्री, लवकुश मिश्रा, बब्बू पाण्डेय, अंशुल बाजपेई, श्रवण पाण्डेय, राजेश त्रिवेदी, संजय कश्यप, संजय मिश्रा, नीरज अवस्थी, छोटू द्विवेदी, गुंजन त्रिवेदी, दीपू मिश्रा,सत्यम मिश्रा, विनोद कश्यप, बहादुर गिरि आदि लोग उपस्थित रहे

बेजुबान गौ माता, कुत्ते बिल्लियों को खिलाया गया प्रसाद

भण्डारे में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही गौ माताओं एवं कुत्ते बिल्लियों को प्रसाद खिलाया गया। राज दिक्षित का मानना है कि मनुष्य तो अपनी व्यथा दूसरों के सामने बयां कर देता है किन्तु बेजुबान जीव जन्तु दूसरों के सामने अपनी व्यथा बयां नहीं कर पाते। हम सभी का कर्तव्य है कि बेजुबान जीव जन्तुओं की रक्षा करें। बेजुबान जीव जन्तुओं की सेवा करने से वे अनतरात्मा से दुआएं देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *