If you want to save the environment then you have to plant a tree.

पर्यावरण को बचाना है तो पेड़ लगाना है एक पेड़ जरूर लगाए

श्री डेस्क रायबरेली :  मनोज द्विवेदी दादा श्री रायबरेली श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी दादा श्री ने आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर जरिया स्थित पंडित रामेश्वर महाविद्यालय में पेड़ लगाते हुए यह बात कही उन्होंने कहा पर्यावरण को बचाना है तो हमें पेड़ लगाने होंगे हर एक आदमी अगर यह संकल्प ले कि हमें एक पेड़ लगाना है और उसे तैयार भी करना है तो पर्यावरण को दुरुस्त रखा जा सकता है जिससे चाहे गर्मी हो चाहे बारिश हो चाहे ठंडी हो उसमें मौसम में उथल पथल भी देखने को नहीं मिलेगी एवं जलवायु हमें शुद्ध मिलेगी हम सबका कर्तव्य है कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं इस अवसर पर दादा श्री के छोटे भाई आकर्षण द्विवेदी ने भी एक पेड़ लगाकर यह संदेश दिया की हर व्यक्ति एक पेड़ जरूर लगाए आकर्षक द्विवेदी ने कहा कि मुझे बचपन से ही पेड़ों से बहुत प्यार है और हमने अब तक तमाम पेड़ लगाए और यह लोगों से आह्वान करते हैं की सभी लोग पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ जरूर लगाए

यह भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *