“सबको मिर्ची लगाना है…”: मुकेश सहनी और तेजस्वी ने जब हवा में काटा केक
श्री डेस्क : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी इस बार के लोकसभा चुनाव में अब तक 200 सभाएं कर चुके हैं. इस मौके पर दोनों नेताओं ने हेलीकॉप्टर में केक काटा. केक काटने का वीडियो तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है.
इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है. तमाम नेता अपने वोटर्स को लुभाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. इन दिनों देश के नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजस्वी ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो 200 सभा पूरी करने पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल इससे पहले भी दोनों नेताओं का वीडियो देशभर में चर्चा का विषय बन चुका है.
200 चुनावी सभा पूरी होने पर तेजस्वी और मुकेश ने काटा केक
अभी जो वीडियो सामने आया है, उसमें तेजस्वी और मुकेश सहनी हेलीकॉप्टर में एक साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में मुकेश सहनी आरजेडी नेता तेजस्वी से कहते हैं कि आज मैं आपके लिए सरप्राइज लाया हूं, जिसके बारे में तेजस्वी भी पूरी जिज्ञासा से पूछते हुए कहते हैं कि कुछ तो बताइए. जवाब में सहनी कहते हैं कि आज मैं केक लेकर आया हूं क्योंकि हमारी 200वीं सभा होनी है, इसके लिए केक काटा जाए. आपकी तो 200 सभाएं हो चुकी है, मेरी सभाओं की पहली बार डबल सेंचुरी हो रही है
तेजस्वी वीडियो में कहते हैं कि मेरे दिमाग में ही नहीं था कि 200 सभाएं हो गई, मुझे लगा की 190 के आसपास हुई है. विधानसभा में तो हम इससे भी ज्यादा सभा कर चुके हैं. सहनी तेजस्वी से बात करते हुए आगे कहते हैं कि सातवां फेज बाकी है इसलिए हमारी सभाओं की संख्या 250 के पार चली जाएगी. तेजस्वी पूछते हैं कि ये केक काटने का आइडिया आपको कहां से आया. जिस पर सहनी ने कहा कि मुझे लगा कि नया करें और कुछ लोगों को मिर्ची लगे.
तेजस्वी का मुकेश से सवाल, मिला ये जवाब
सहनी के इस जवाब पर तेजस्वी ने पूछा कि आखिर आप सभी को मिर्ची क्यों लगवाते हैं. सहनी जवाब में कहते हैं कि हमारा जो भाईचार बना उससे तो मिर्ची लगना तय ही है. ये सिर्फ बिहार में नहीं बल्कि पूरे देश में ऐसा हो रहा है. तेजस्वी ने कहा कि इतनी गर्मी में जो भीड़ हमारी सभा में आ रही है उनका मकसद संविधान और लोकतंत्र को बचाना है. बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर बिहार की जनता ने जो समर्थन दिया है, उन सभी को हम धन्यवाद देते हैं.
इसके बाद दोनों नेताओं ने हेलीकॉप्टर में केक काटा. वीडियो के आखिर में सहनी ने भी जनता का आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप भी मुंह मीठा कर लीजिए क्योंकि अबकी बार हमारी सरकार बन रही है. हम नफरत का बाजार बंद कर दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं.