राजापुर माइनर में पानी न आने से फूटा किसानों का गुस्सा ! किया प्रदर्शन
जल्द माइनर में पानी न छोड़े जाने पर किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
शिवगढ़,रायबरेली : सिंचाई विभाग हैदरगढ़ खण्ड 28 के अन्तर्गत आने वाली जौनपुर ब्रांच से निकली राजापुर माइनर में होली के बाद से पानी न आने से बुधवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा नेरथुवा में आक्रोशित किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
जल्द ही माइनर में पानी न छोड़े जाने पर आक्रोशित किसानों ने आन्दोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन कर रहे पूर्व प्रधान प्रतिनिधि उमेश सिंह, रामसेवक सिंह, धर्मेंद्र पाण्डेय, सियाराम, उमेश मौर्य, राम आधार चौरसिया, महादेव गौतम आदि किसानों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते होली के बाद से राजापुर माइनर में पानी नहीं आया है, महीनों से माइनर में पानी की जगह धूल उड़ रही है। माइनर में पानी न आने से जहां सैकड़ो बीघे मेंथा की फसल सूख रही है वहीं धान की अगेती किस्म की नर्सरी में विलम्ब हो रहा है।
जिसको लेकर किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। किसानों का कहना है कि एक तरफ जहां सरकार किसानों की आय बढ़ाने का दावा करती है वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से किसानों को सिंचाई के समय माइनर में पानी नहीं मिल पाता ऐसे में किसानो की आय कैसे दूनी हो पाएगी। उमेश सिंह ने बताया कि राजापुर माइनर से गुमावां,नेरथुवा,अछई,रायपुर सहित ग्राम पंचायतों की करीब 4000 हेक्टेयर से अधिक खेतों की सिंचाई होती है। होली के बाद से माइनर में पानी न आने से इस बार अधिकांश किसान मेंथा की रोपाई नहीं कर पाए जिसके चलते उनकी बेड़ सूख गई और उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। जिन किसानों ने किसी तरह इंजन के पानी से मेंथा की रोपाई कर दी थी उनकी मेंथा की फसल सूख रही है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार….
इस समय नहर बंद चल रही है शेड्यूल के हिसाब से मिड जून तक नहर में पानी छोड़ा जाएगा।
नवनीत कुमार
अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग हैदरगढ़ खण्ड – 28
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी