अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर पांच नर्सों को किया सम्मानित

– गर्भवती लाभार्थियों को बांटे पोषण किट
– मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नवजात शिशु को बांटे कपड़े

उपेंद्र शर्मा /बुलंदशहर : सोमवार को पहासू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में अंतर राष्ट्रीय नर्स दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाली पांच नर्सों को सम्मानित किया।
पहासू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह, जिला पब्लिक हेल्थ एक्सपार्ड डा. रमित कुमार, सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सिमरन, रेनू नर्स सहित सीएचओ सुनील और रेखा को सम्मानित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी नर्स, एएनएम सहित सीएचओ गांव गांव जाकर ग्रामीण क्षेत्र में लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचा रही है। उसी दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण किट के साथ नवजात शिशु को कपड़ा बांटे दिए गए। सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने कहा कि नर्स और एएनएम लोगों को दिन रात स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचा रही हैं। इस मौके पर डा. अश्वनी शर्मा, डा. अनिता, चीफ फार्मासिस्ट अनिल कुमार तिवारी, प्रवीन शर्मा, सोहन स्वरूप, नर्गिस, नीतू, प्रीति, अनिल कुमार, सर्वेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *