महराजगंज तहसील क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ईद का त्यौहार
- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई ईद की नमाज
शिवगढ़,रायबरेली। मंगलवार को ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महराजगंज तहसील क्षेत्र की सभी ईदगाहों और मस्जिदों में हजारों की संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को ईद की दिली मुबारकबाद दी। गौरतलब हो कि मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच समूचे तहसील क्षेत्र में शांतिपूर्वक ईद की नमाज अदा की गई। तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड शिवगढ़ में ईदगाह बैती, असहन जगतपुर, शिवगढ कस्बा, कुम्हरावां, ढेकवा, भौसी, ढोढ़वापुर,गूढ़ा सहित 3 ईदगाह, 12 मस्जिदों को मिलाकर कुल 15 स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई। ईद के त्यौहार में घरों में खास तौर पर किमामी सेवइयां, शीर और दूध वाली सेवइयां बनाई गई।
इसके अलावा और कई प्रकार के डिस तैयार किए गए। हिन्दू मुस्लिम सभी ने हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए एक दूसरे के गले लग कर ईद की दिली मुबारकबाद दी। इस अवसर पर लोगों ने बच्चों को ईदी, तोहफे दिए। ईद के त्यौहार को लेकर मुस्लिम इलाकों में बच्चों ने नमाज के बाद जमकर खरीददारी की। गुब्बारे, खेल-खिलौने खरीदे गए। सजे-धजे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने खाने-पीने की चीजों का भी खूब आनंद लिया।
ईदगाह बैंती में प्रात: 9 बजे ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के समय पिता से भटक कर रोते मासूम बच्चे को देखकर थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनन्द ने मानवता दिखाते हुए बच्चे को अपनी गोदी में उठा लिया। नमाज समाप्त होने तक पुलिसकर्मी बच्चे को गोदी में लिए रहे। इस मौके पर मौजूद बैंती प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल, गौरव मिश्रा, नायब तहसीलदार शिव प्रसाद मिश्रा, हल्का लेखपाल रामसमुझ रावत, एसआई पंचमलाल, हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह यादव सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी