पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक
उपेंद्र शर्मा /बुलंदशहर : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने गांव चौंढेरा ने जागरूक रैली निकालकर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही उन्हें प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने का संकल्प दिलाया। लोगों से एक-एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करने की अपील भी की है।
छतारी के अलीगढ़ अनूपशहर रोड़ स्थित गांव चौढेरा स्थित आरजे इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शिविर पंचायत सचिवालय पर चल रहा है। सोमवार को स्वयं सेवकों द्वारा गांव में रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से उन्होंने ग्रामीणों को पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने के प्रति जागरूक किया। साथ ही कहा कि पौधारोपण करने से वातावरण शुद्ध होता है। इसलिए हर किसी को कम से कम एक पौध लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। शिविर के दौरान लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि पौधा लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण भी जरूरी है। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी दयानंद, मानेंद्र, कामना भारद्वाज, अंजली, राज, टोनी, पवित्रा, चित्रा, साल्वी, प्राची, देवांशी, प्रिया, उमा आदि रहे।