टिकट मिलने के बाद फूटा वीडयो बम सांसद ने चुनाव लड़ने से किया इनकार,सियासी हलचल हुई तेज
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जिसमे बाराबंकी से सांसद रहे उपेंद्र रावत को फिर से टिकट मिला टिकट मिलने के बाद सासंद का अश्लील वीडियो वायरल हुआ अपने सोशल मीडिया पर आधा दर्जन से ज्यादा ‘अश्लील वीडियो’ वायरल होने के बाद सोमवार को सांसद उपेन्द्र सिंह रावत का बयान सामने आया है। एक्स पर किये पोस्ट में उन्होंने वायरल वीडियो को एडिटेड और Deep Fake AI तकनीक के ज़रिए बनाए जाने की बात कहते हुए जाँच की मांग की है।
खास बात यह है कि उन्होंने निर्दोष साबित होने तक सार्वजनिक जीवन मे कोई भी चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी है।भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत भले ही वायरल वीडियो को एडिटेड और AI तकनीक से निर्मित बता कर जांच की मांग कर रहे है लेकिन उनकी यह दलीलें वायरल वीडियो देखने वालो के गले नही उतर रही है। उपेन्द्र रावत के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स कर रहे है।
भाजपा से जुड़े यूजर्स जहाँ उन्हें निर्दोष बताते हुए उनके साथ खड़े होने की बात कर रहे है वही ज्यादातर लोग वायरल वीडियो को असली बताते हुए खूब चुटकी ले रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो यह तक कह डाला कि शुरू शुरू में ‘कुल्हड़ पिज़्ज़ा’ वाले कपल ने भी ऐसा ही कहा था लेकिन बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी। वीडियो बम के बाद सियासी हलचल तेज हो गई टिकट के दावेदारो को उम्मीद की एक किरण और नजर आई दावेदारों में पूर्व सांसद प्रियंका रावत,विधायक दिनेश रावत और उनकी ब्लाक प्रमुख पत्नी आरती रावत सहित कई दिग्गज शामिल है।