अज्ञात वाहन की टक्कर से पशुपालक की दर्दनाक मौत
- बांदा-बहराइच हाइवे पर स्थित गुड़िया गढ़ी के पास की घटना
शिवगढ़,रायबरेली। सड़क हादसे में घायल पशुपालक की ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के रूस्तमगंज मजरे खजरों गांव का रहने वाला 26 वर्षीय पशुपालक सतीश कुमार पुत्र फौजीलाल रावत बृहस्पतिवार की शाम करीब 7 बजे थाना क्षेत्र के गूढ़ा स्थित दूध डेयरी पर दूध देकर साइकिल से वापस घर लौट रहा था, तभी बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित गुड़िया गढ़ी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था, जिसे परिजनों द्वारा एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने सतीश की हालत गम्भीर देखते हुए उसे राजधानी लखनऊ स्थित ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान रात करीब साढे़ 11 बजे मौत हो गई। जिसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का शव पीएम से वापस लौटने के बाद शुक्रवार को शायंकाल जिसका गांव में ही अन्तिम संस्कार किया गया। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया पिता भौजीलाल की तहरीर पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक सतीश कुमार फौजी लाल के चार बेटों में दूसरे नम्बर पर था। जिसकी मौत से पत्नी जूली, पिता फौजी लाल, मां रामरानी, बड़े भाई बेचालाल, छोटे भाई संदीप, पवन,बहन शशी कर रो-रोकर बुरा हाल है, परिजनों के करुण क्रंदन से समूचा गांव कराह उठा।
दुधमुहे बच्चे के सिर से उठ गया पिता का साया
सतीश कुमार की पत्नी जूली ने 6 दिन पहले बेटे साक्षित को जन्म दिया था, बेटे के जन्म से घर में खुशियों का माहौल था, पिता बनने पर सतीश भी बेहद खुश था। किन्तु नियति को कुछ और ही मंजूर था पिता सतीश की मौत से परिवार की सारी खुशियां गम में तब्दील हो गई हैं। वहीं दुधमुहे बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है। 2 साल पहले ही सतीश की शादी जूली के साथ हुई थी, सतीश की मौत से पत्नी जूली की मांग सिंदूर उजड़ गया है, पति की मौत से उसके ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।