राज दीक्षित ने मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिए दिए 11000 रुपये दान
- बजरंग भक्तों ने जताया समाजसेवी राज दीक्षित के प्रति आभार
अंगद राही / शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती अन्तर्गत तकिया चौराहा स्थित हनुमान मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिए समाजसेवी राज दीक्षित हरियाणा वाले ने 11 हजार रुपये दान किए हैं। राज दीक्षित द्वारा मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिए किए गए विशेष योगदान को लेकर हनुमान भक्तों ने राज दीक्षित का आभार प्रकट किया। ज्ञात हो कि नगर पंचायत में शिवगढ़ मेला के पास रहने वाले समाजसेवी राज दीक्षित धार्मिक कार्यों के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं। जो पिछले डेढ़ दशक से हर साल दर्जनों भण्डारों का आयोजन करने के साथ ही प्रतिदिन पक्षियों को दाना चुनाने, सैकड़ों आवारा कुत्तों, बिल्लियों को दूध ब्रेड खिलाने का काम करते चले आ रहे हैं।
दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार कुत्तों, छुट्टा मावेशियों का इलाज कराने। गौशालाओं में गायों को कंबल ओढ़ाने,चारा दान करने, गरीब असहायों की मदद एवं गरीब बेटियों की शादी में मदद करने के साथ ही मन्दिरों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार में बढ़ चढ़कर दान करते हैं। इसके अलावां हर साल की तरह नि:स्वार्थ भावना से सैकड़ों गरीब, असहायों,वृद्धों,दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को ठण्ड में राहत पहुंचाने के लिए रात में उनके घर जाकर सम्मानजनक तरीके से कंबल वितरित करने का काम कर रहे हैं। जिनके इन कार्यों की क्षेत्र जमकर सराहना हो रही हैं।इस मौके पर ऋषि बाजपेई,हृदय शंकर मिश्रा,सूरज शुक्ला,धनंजय शुक्ला,दीपान्शू बाजपेई,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, लवकुश मिश्रा, सुमित द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी