पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय शिवगढ़ में हुआ कार्यशाला का आयोजन
- भविष्य में कैरियर की सम्भावनाएं विषय पर आयोजित हुई कार्यशाला
- छात्र-छात्राओं को दिए गए भविष्य संवारने के टिप्स
अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय शिवगढ़ में ‘भविष्य में कैरियर की संभावनाएं’ विषय पर,आधारित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कक्षा 10, 11 और 12 के छात्र –छात्राओं के लिए आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ से सम्बद्ध श्रीत संस्था के निदेशक डॉ.अविनाश राज गुप्ता द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. अविनाश राज गुप्ता ने कहा कि आज सूचना एवं तकनीक के समय में एक तरफ जहाँ अवसरों की वृद्धि हुई है वहीं अतिशय सूचना ने छात्र-छात्राओं के कैरियर को लेकर भ्रमित भी किया है।
साथियों के प्रभाव एवं माता –पिता के दबाव तथा सही जानकारी के अभाव में छात्र-छात्राएं कैरियर के लिए कई बार ऐसे फील्ड का चुनाव कर लेते हैं जहाँ पर वे अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन नहीं कर पाते ऐसे में उनकी काउंसलिंग और मार्गदर्शन बहुत आवश्यक हो जाता है। इस अवसर पर श्रीत संस्था की सीनियर बिजिनेस डेवलपमेंट मैनेजर दिव्यांशी गुप्ता और यशवर्धन राठौर ने छात्रों के साथ संवाद किया। दिव्यांशी राठौर ने 12वीं के बाद क्या और क्यों ?
विषय पर छात्र-छात्राओं से बातचीत की उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में छात्र-छात्राएं कुछ परम्परागत एवं सीमित क्षेत्रों की समझ रखते हैं। कैरियर को लेकर किसी स्पष्ट मार्गदर्शन के अभाव में वे अपना बहुमूल्य और बेशकीमती समय ऐसे पाठ्यक्रमों के अध्ययन में व्यतीत कर देते हैं जिसकी अनुपयोगिता का ज्ञान उन्हें काफी समय बीत जाने के बाद होता है। उन्होंने 12वीं के बाद मेडिकल और पैरामेडिकल क्षेत्र के पाठ्यक्रमों,उनकी संस्थाओं,फीस की संरचना और इन पाठ्यक्रमों की रोजगार उन्मुखता के बारे में बताया,उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया कि पढाई का अर्थ सरकारी नौकरी प्राप्त करना है की सोच से आगे बढ़कर अपने को स्किल्ड मानव संपदा में परिवर्तित करने का प्रयास करने की आवश्यकता है,उन्होंने कहा कि भविष्य में विज्ञान एवं गणित विषय की उपयोगिता बढ़ने वाली है,छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे वैज्ञानिक टेम्परामेंट के साथ अध्ययन करें।
विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार जिन उद्देश्यों को ध्यान में रखकर पीएम श्री विद्यालय योजना की शुरुआत की है उसके अन्तर्गत ऐसे विविध प्रकार के आयोजन किए जाने हैं जिससे कि विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित किया जा सके। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. कमलाकान्त यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की छात्रा कप्तान सलोनी यादव ने दिया। इस मौके पर राजीव तिवारी,अवधेश बाजपाई,महेश शुक्ला, मनीष द्विवेदी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।