नि:शुल्क नेत्र शिविर में 57 नेत्र रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित
- शैल अवधेश पब्लिक हाईस्कूल खजुरों में आयोजित किया नि:शुल्क नेत्र शिविर
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शैल अवधेश पब्लिक हाईस्कूल खजुरों में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर सम्पन्न हुआ।
शिविर में 125 नेत्र रोगियों में 57 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। गौरतलब हो कि रविवार को क्षेत्र के शैल अवधेश पब्लिक हाईस्कूल खजुरों में नेत्र शिविर इंचार्ज सतीश मिश्रा के नेतृत्व में नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। जिसमें इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ से आई 7 सदस्यीय टीम द्वारा नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशांत सिंह के नेतृत्व में शिविर में 125 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें से 57 नेट रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। जिनमें 10 नेत्र रोगियों को रविवार को ही मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिकित्सालय की बस द्वारा लखनऊ भेज दिया गया।
वहीं 47 नेत्र रोगियों को 22 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को ऑपरेशन के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। इस मौके पर बाबू आनंद सिंह, दिनेश यादव, आशीष प्रजापति, सतगुरु प्रसाद वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी