आजम खान की रिहाई की मांग, धर्मगुरु ने मुलायम सिंह और सीएम योगी को लिखा पत्र
सीतापुर की जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान को लेकर इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्म है। शिवपाल यादव और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम आजम खान से जेल में मुलाकात कर उन्हें रिहा करने की मांग कर चुके हैं तो अब धर्म गुरु भी आजम खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं। दरगाह आला हजरत के प्रचारक और तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शाहबुद्दीन ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखकर आजम खान की रिहाई की मांग की है।
मुलायम सिंह यादव से ये की मांग
मुलायम सिंह यादव को लिखे अपने पत्र में मौलाना ने मुलायम सिंह से अपील की है कि आजम खान आपके पुराने साथियों में से हैं, समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य भी हैं, आपके संघर्षों के दौरान हमेशा आपसे कंधे से कंधा मिलाकर साथ में खड़े रहे, “मुल्ला मुलायम” की उपाधी आपको उन्होंने ही दी थी। आपके पुत्र अखिलेश यादव के लिए कन्नौज में सबसे पहले चुनाव में मुसलमानों से आजम खान ने कहा था कि “टीपू को सुल्तान बना दो”।
फिर वो अखिलेश यादव के साथ मजबूती के साथ खड़े नज़र आए, अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने में खास भूमिका निभाई, चुनाव में मुस्लिम बाहुल्य शहरों और गांवों में जा जा कर अपने कुर्ते का दामन फैलाकर समाजवादी पार्टी के लिए वोट की भीख मांगते थे, अपने खून और पसीने से समाजवादी पार्टी को सींचा है। मगर, अफसोस के साथ मुझे ये कहना पड़ रहा है कि आज जब उन पर आपदा आई तो समाजवादी पार्टी ने उनको अकेला व तन्हा छोड़ दिया है।
इस पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुसलमानों की तरफ से मैं तकलीफ का इज़हार कर रहा हूं, आप लोकसभा के सांसद हैं, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से आपके अच्छे ताल्लुकात हैं, आपने मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं, फिर वो दोबारा प्रधानमंत्री बन भी गये, मगर आपने आजम खान की जेल से रिहाई के लिए ना तो मोदी जी से बात की और ना ही संसद में कभी आपने उनके लिए आवाज़ उठाई, आपके इस रवैया से मुसलमान नाराज हैं।
मेरी आपसे गुज़ारिश है कि आप अपने पुराने साथी की जेल से रिहाई के लिए अपने मित्र प्रधानमंत्री से बात करें और संसद में भी आवाज बुलंद करें। अब अपनी चुप्पी और खामोशी को तोड़ दें, वरना हम ये समझेंगे कि मुसलमानों के मसाइल से आपको कोई दिलचस्पी नहीं है। हमें उम्मीद है कि आप हमें जवाब देकर सन्तुष्ट करेंगे और आम मुस्लिम समुदाय की बेचैनी को दूर करके अपना सेक्युलरिज्म का फर्ज निभाएंगे।
सीएम योगी को भी लिखा पत्र
मौलाना ने यूपी के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अपील की है कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ढाई साल से सीतापुर की जेल में बंद हैं। आजम खान कई बार विधायक सांसद और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। मेरी आपसे गुजारिश है कि जेल में उनके खाने पीने और रहने सहने के लिए माकूल इंतजामात करा दें। मुझे सूत्रों से पता चला है कि उनको जेल में रहने सहने की व्यवस्था ठीक नहीं की गई है।
आप उत्तर प्रदेश के मुखिया होने के साथ-साथ धार्मिक व्यक्ति और संत भी हैं, आपसे हमें उम्मीद है कि पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार में गलत निर्णय एवं कानून का उल्लंघन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के उपरांत आप आजम खान को जेल से रिहा करने के लिए कार्रवाई करेंगे। अगर आप के द्वारा ये सहानुभूति पूर्वक कार्य किया जाता है तो उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मुस्लिम नेता से हमदर्दियों के साथ ही आपकी सकारात्मक कार्रवाई से मुसलमानों के अंदर आपके प्रति सोच में बदलाव दिखाई देगा और हम भी आपके शुक्रगुज़ार होंगे।