कुर्बानी देते समय की विडिओ सोशल मीडिया पर न डालें : महताब आलम
रायबरेली : कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने ईदुल अज़हा(बक़रीद)के मौके पर कहा कि ईद उल अज़हा बलिदान और त्याग का त्योहार है,इस दिन पूरी दुनिया के मुसलमान अल्लाह की राह में अपनी सबसे प्यारी चीज़ कुर्बान करने की पैगंबर हज़रत इब्राहीम की सुन्नत अदा करने की परम्परा को निभाते हैं.
काग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस दिन हमें अपने आस पड़ोस की भावनाओं का भी सम्मान करना चाहिए, कुर्बानी के जानवर को खुले व सार्वजनिक स्थान पर ज़िबह न करें साथ ही कुर्बानी देते समय की विडिओ सोशल मीडिया पर न डालें.
हम अपनी कुर्बानी अल्लाह की राह में करते हैं न कि दुनिया को दिखाने के लिए साथ ही हमें कुर्बानी के गोस्त एवं जानवरों के खून और दूसरे अंगों को कूड़े के ढेर या खुली जगह न फेकें जिससे वहां दुर्गंध आये और दूसरे धर्मों के लोगों को असहजता उत्पन्न हो, आलम ने सभी लोगों को ईद उल अज़हा की मुबारकबाद दी











