वन माफियाओं और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध आरा मशीनें हरे-भरे पेड़ों की चढ़ा रहीं बलि

मुन्ना सिंह/ बाराबंकी : पर्यावरण को बचाने के लिए जहां एक ओर घर-घर हरियाली का संदेश दिया जा रहा है, वहीं हरख वन प्रभाग के रेंज व जैदपुर क्षेत्र व रसूलपुर चौराहा व कोठी जैदपुर अशोक शर्मा समेत एक दर्जन आरा मशीनें धड़ल्ले से चल रही हैं. ये नियमों को ताक में रखकर इन आरा मशीनों में हरे-भरे पेड़ों की बलि चढ़ाई जा रही है आश्चर्य की बात है तो यह है कि हरियाली का पाठ पढ़ाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान तक नहीं हैं।

पर्यावरण पर चलते कुल्हाड़ों की सब अनदेखी कर रहे हैं. नतीजतन इन पर अंकुश लगने की बजाय आए दिन अवैध आरा मशीनें बढ़ रही हैं प्रदेश सरकार द्वारा अवैध आरा मशीन संचालकों के खिलाफ चलाया गया अभियान उक्त अवैध आरा मशीन संचालक के प्रभाव के चलते बौना साबित हो रहा है।

अवैध आरा मशीन संचालन बीट प्रभारी एक फॉरेस्ट गार्ड की अहम भूमिका का जीता जागता उदाहरण है अब ऐसे में वन विभाग के जिम्मेदार कर्मी ही सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं और अवैध आरा मशीन संचालित करवाकर मोटी कमाई करने पर तुले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *