कार्यवाई के आश्वासन पर 14 दिन बाद समाप्त हुआ भाकियू का धरना प्रदर्शन
शिवगढ़ (रायबरेली) महराजगंज तहसीलदार द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने के 14 दिन बाद भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। गौरतलब हो कि शिवगढ़ ब्लॉक परिसर में विगत 14 दिन से भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन चल रहा था जिसमें मुख्य रुप से ग्राम पंचायत भौसी में अमृत सरोवर तालाब में 52 शीशम के पेड़ काट लिए जाने वहीं इसी ग्राम पंचायत में रिबोर के नाम पर कई नलों का पैसा निकाले जाने के आरोप में कार्यवाई की मांग व ग्राम पंचायत नारायणपुर में प्रधानमंत्री आवास को लेकर 2 जून से भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन चल रहा था।
गुरुवार को तहसीलदार अभिनव पाठक, नायब तहसीलदार ऋतुराज नागर, सत्य प्रकाश गुप्ता सहित थाना प्रभारी शिवगढ़ अरुणेश गुगुप्ता की मौजूदगी में 7 दिन के अन्दर जांच कर कार्रवाई के आश्वासन पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
किसान यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश वर्मा ने बताया कि यदि 7 दिन में जांच कर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो किसान यूनियन द्वारा पुनः धरना प्रदर्शन ब्लॉक सभागार में आयोजित किया जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी