मन्दिर के स्थापना दिवस को लेकर बढ़ाई जा रही मूर्तियों की खूबसूरती
- 24 जून को मनाया जाएगा श्री साईंनाथ मन्दिर का स्थापना दिवस
शिवगढ़,रायबरेली। गत वर्षो की भांति आगामी 24 जून को क्षेत्र के देहली में आयोजित श्री साईंनाथ मन्दिर के स्थापना दिवस को लेकर देहली के ‘पंचधाम’ में स्थापित बजरंगबली, मां दुर्गा, राधा-कृष्ण, भैरवनाथ, शनिदेव की भव्य मूर्तियों को सजाया और संवारा जा रहा है।
क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रहने वाले लखनऊ के मशहूर मूर्ति आर्टिस्ट अखिलेश अवस्थी पेंटिंग और पालिस करके मूर्तियों की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। राजधानी लखनऊ से लेकर राजस्थान तक मशहूर मूर्तिकला के अद्भुत जादूगर अखिलेश अवस्थी मूर्तियों की पेंटिंग,पालिस करके मानों जान डाल देते हैं। पंचधाम में पिछले कई दिनों से मूर्तियों की पेंटिंग, पॉलिश कर रहे अखिलेश अवस्थी ने मूर्तियों की भव्यता और सुन्दरता को बढ़ा दिया है।
ज्ञात हो कि गत वर्षो की भांति आगामी 24 जून 2023 को श्री साईंनाथ मन्दिर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसको लेकर मूर्तियों की पेंटिंग और पालिस की जा रही है। स्थापना दिवस पर आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल मिल सके जिसको लेकर मन्दिर के संस्थापक श्याम सुन्दर पांडेय द्वारा श्री साईंनाथ मन्दिर में स्थाई पेयजल व्यवस्था भी की जा रही है। जिसके लिए पंचधाम दुर्गा मन्दिर से श्री साईनाथ मन्दिर तक पाइपलाइन बिछाकर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा।
अब श्री साईंनाथ मंदिर और पंचधाम में आने वाले श्रद्धालुओं को हमेशा शुद्ध पेयजल मिलेगा। श्याम सुन्दर पांडेय ने बताया कि हर साल की तरह आगामी 24 जून को श्री साईंनाथ मन्दिर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसमें श्री साईनाथ का भव्य श्रृंगार, पूजा आरती एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी