आओ मिलकर अभियान चलाएं ,शुद्ध वातावरण के लिए पौधा लगाएं 

सलोन, रायबरेली : विश्व पर्यावरण दिवस पर सांसों के लिए ऑक्सीजन की भरपाई एवं प्रदूषण मुक्त शुद्ध वातावरण के लिए आज पंचायत घर बघौला एवं प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ प्रांगण में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद मौर्या एवं आर्थिक अनुसंधान केंद्र टीम के सहयोग से विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस.एस पाण्डेय द्वारा आम का पौधा रोपित किया गया।

अरविंद मौर्या ने कहा कि आज जिस तरह से परिवार में बच्चों के जन्म होने पर खुशियां मनाई जाती है उसी तरह बच्चों के प्रत्येक जन्मदिवस पर एक पौध भी रोपित किया जाना चाहिए तभी सांस लेने के लिए ऑक्सीजन मिल सकेगी।

आर्थिक अनुसंधान केंद्र के जिला समन्वयक संजय कुमार ने कहा कि शुद्ध वातावरण के लिए हर व्यक्ति को हमेशा पौधरोपण करना चाहिए।

आज पौधरोपण के उपरांत सभी उपस्थित जनों के बीच शुद्ध पर्यावरण हेतु पौध रोपित करने के लिए एस.एस पाण्डेय द्वारा शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर समाजसेवी रंजीत कुमार रिंकू पांडेय, अवधेश तिवारी, मोहनलाल, वंदना किरण सिंह धर्मेंद्र कुमार वीरेंद्र कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

आयोजित कार्यक्रम का संचालन एस.एस पाण्डेय एवं धन्यवाद तथा आभार अरविंद मौर्या द्वारा सभी के प्रति व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *